कलेजा खींच लूँगा हरामखोर उठा-उठा के पटकूँगा उठा-उठा के पटकूँगा चीर दूँगा, फाड़ दूँगा साले इसी वक्त ज़िंदा जलाता हूँ तुझे ज़िंदा जलाएगा तू? नहीं तो कसम गंगा मईया की गज़ब टशन है नटवरलाल आँखों में चश्में, gel वाले बाल लाल shirt में लगते हो कमाल चम-चम करती आपकी car केले का छिलका खिड़की के बाहर अंगूठी में हीरे हैं पर चार सुनो! गुणी जनो क्यूँ हो ऐसे खोए हुए? पैसी की नकली चादर ओढ़ के क्यूँ सोए हुए? खोए हुए, सोए हुए खोए हुए, सोए हुए लेके सारे gadget यार होके बैठे मालामाल ना समझे ये माया का है जाल ना करना जो आया प्यार हारेगा तू हर एक बार रह जाएगा फिर से तू कंगाल सुनो! गुणी जनो क्यूँ हो ऐसे खोए हुए? पैसी की नकली चादर ओढ़ के क्यूँ सोए हुए खोए हुए, सोए हुए खोए हुए, सोए हुए ♪ बड़ी खजानी करनी हो गई आके चले गए जो साल जीत गए या हार गए क्या बाल की उतरी खाल? फँस गया बंदा बिछ गया जो किस्मत का जाल सेज-सजी है, लूट मची है हो रहा बवाल घड़ी-घड़ी से उम्र बनी है सीधी सी बात खेल खिला दो मेरा गर्द और गलियारों में मैं सुनो! गुणी जनो क्यूँ हो ऐसे खोए हुए? पैसी की नकली चादर ओढ़ के क्यूँ सोए हुए? खोए हुए (खोए हुए) सोए हुए (सोए हुए) खोए हुए (खोए हुए) सोए हुए ♪ नटवरलाल बुरे हैं हाल नटवरलाल करे कमाल नटवरलाल बुरे हैं हाल नटवरलाल करे कमाल नटवरलाल बुरे हैं हाल नटवरलाल