Kishore Kumar Hits

Osho Jain - Har Ghar Diwali текст песни

Исполнитель: Osho Jain

альбом: Har Ghar Diwali


सर्दियों की रातों में रज़ाई सा (ये घर)
क़ैद में भी जैसे रिहाई सा (ये घर)
तीखे, खारे दिन पर मिठाई सा
पैसों से भी ऊँची कमाई सा (ये घर)
कुछ लोगों से मिलके लगता है घर लौट आए
थाम लो उन लोगों को, कोई छूट ना जाए
हर घर दीवाली देखो, हर घर दीवाली आई है
तूने, मैंने, हम सब ने दुनिया फिर से सजाई है

इस दीवाली दो दीये हम और लगाऐंगे
रोशनी का तोहफ़ा सब को दे जाऐंगे
खिल उठेगा हर घर, हर चेहरा, हर आंगन
हर मुहल्ले की रौनक फिर से ले आऐंगे
कुछ लोगों से मिलके लगता है घर लौट आए
थाम लो उन लोगों को, कोई छूट ना जाए
हर घर दीवाली देखो, हर घर दीवाली आई है
तूने, मैंने, हम सब ने दुनिया फिर से सजाई है
हर घर दीवाली देखो, हर घर दीवाली आई है
तूने, मैंने, हम सब ने दुनिया फिर से सजाई है

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Saar

2021 · альбом

Похожие исполнители