कैसे कहूँ मैं तुम को ये बातें? दिल में दबी जो कब से भला धुँधले ये दिन हो या मुश्किल हो रातें तेरा ही हूँ मैं, तेरा ही था अब तो सुन या तो ना सुन मेरे दिल की धुन संग तेरे बैठा मैं हूँ सदा अब तो सुन या तो ना सुन मेरे दिल की धुन संग तेरे बैठा मैं हूँ सदा हौले-हौले वादों से लिख के सफ़रनामा मेरी सारी मंज़िलें तुझ तक यहाँ हौले-हौले वादों से लिख के सफ़रनामा मेरी सारी मंज़िलें तुझ तक यहाँ ♪ उलझा है मन, बिखरा है मन रूठा है ये, हाय रे आँखें तेरी, बातें तेरी झूठी हैं सब, हाय रे अब तो सुन या तो ना सुन मेरे मन की धुन सहमी सी थी ना मैं यूँ सदा अब तो सुन या तो ना सुन मेरे मन की धुन सहमी सी थी ना मैं यूँ सदा हौले-हौले वादों से लिख के सफ़रनामा रूठी हुई राहों में, चलूँ मैं कहाँ? हौले-हौले वादों से लिख के सफ़रनामा रूठी हुई राहों में, चलूँ मैं कहाँ? धीमी सी तेरी क्यूँ आहटें हैं? बहकी तेरी जो चाहतें हैं मिले तू तो मिले रातें हैं, जाना चले तू चलूँ मैं संग तेरे हाथों में हो तेरा हाथ मेरे आधे पल हो तेरे, आधे मेरे, जाना हौले-हौले वादों से लिख के सफ़रनामा तेरे-मेरे रास्ते मिलते यहाँ हौले-हौले वादों से लिख के सफ़रनामा तेरे-मेरे रास्ते मिलते यहाँ (...सफ़रनामा) (...मिलते यहाँ) (...सफ़रनामा) (...मिलते यहाँ)