ये कैसी है मजबूरी? जिसमें छुपा हूँ मैं
सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं
ये कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं
सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं
ये लम्हा कहीं छूट जाए ना
हो, ये सपना कहीं टूट जाए ना
Whoa, ऐसी (ऐसी) मेरी है तुझसे इबादत
Mhm-mm, करना मुझसे यूँ (मुझसे यूँ) हरदम मोहब्बत
सितारों को फिर मैं सता दूँ
तेरे आँसू को फिर मैं सुखा दूँ
ये कैसी है मजबूरी? जिसमें छुपा हूँ मैं
सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं
♪
बातें अनकही, अनसुनी सी दिल में
आसूँ भी ना बहे थे, ना थी ज़िंदगी मुश्क़िल में
Oh, ऐसा भी कोई वक़्त था, जिसे याद करने से मैं डरूँ
बुलाएँ मुझे यादें ये, इंतज़ार इनका मैं करूँ
भीगी-भीगी सी रातों में
हो, प्यार भरी, दीवानी मुलाक़ातों में
तू कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं
तेरे लिए ही कहीं ना कहीं रुका हुआ मैं
तू कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं
क्यूँ ना हो ये कभी पूरी? और क्यूँ जगा हूँ मैं?
आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा
आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा
Yeah, आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा
आ भी जा, ऐ समाँ, आ भी जा
सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं
ये कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं
सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं
ये लम्हा कहीं छूट जाए ना
हो, ये सपना कहीं टूट जाए ना
Whoa, ऐसी (ऐसी) मेरी है तुझसे इबादत
Mhm-mm, करना मुझसे यूँ (मुझसे यूँ) हरदम मोहब्बत
सितारों को फिर मैं सता दूँ
तेरे आँसू को फिर मैं सुखा दूँ
ये कैसी है मजबूरी? जिसमें छुपा हूँ मैं
सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं
♪
बातें अनकही, अनसुनी सी दिल में
आसूँ भी ना बहे थे, ना थी ज़िंदगी मुश्क़िल में
Oh, ऐसा भी कोई वक़्त था, जिसे याद करने से मैं डरूँ
बुलाएँ मुझे यादें ये, इंतज़ार इनका मैं करूँ
भीगी-भीगी सी रातों में
हो, प्यार भरी, दीवानी मुलाक़ातों में
तू कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं
तेरे लिए ही कहीं ना कहीं रुका हुआ मैं
तू कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं
क्यूँ ना हो ये कभी पूरी? और क्यूँ जगा हूँ मैं?
आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा
आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा
Yeah, आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा
आ भी जा, ऐ समाँ, आ भी जा
Другие альбомы исполнителя
WISH
2023 · сингл
Mauka (Tropical Mix)
2022 · сингл
BAIRI
2022 · сингл
Shabaash Mithu
2022 · альбом
Fateh (From "Shabaash Mithu")
2022 · сингл
ALVIDA
2022 · сингл
Mauka
2022 · сингл
Akela
2021 · сингл
Kabu Mei
2020 · сингл
Похожие исполнители
Ashu Shukla
Исполнитель
S.P. Charan
Исполнитель
Vijaynarain
Исполнитель
Shubham Kabra
Исполнитель
Ramil Ganjoo
Исполнитель
Mahesh Babu
Исполнитель
Raghav Chaitanya
Исполнитель
Suzonn
Исполнитель
Dream Note
Исполнитель
Arijit Anand
Исполнитель
Advait
Исполнитель
Sumanth
Исполнитель
Ashwin Adwani
Исполнитель
Vasu Raina
Исполнитель
NAALAYAK
Исполнитель
Adarsh Rao
Исполнитель
Raghav Meattle
Исполнитель