तेरी ही खिड़की पे बैठे हैं हम जज़बात जब से हुए हैं नरम बस ख्वाहिशें हैं मेरी दीरार तेरा जो सफ़र से हुई है मेरी दोस्ती वो सफ़र की है मंज़िल भी तू ही बनी तेरी ओर ही है चले मन ये मेरा तू ही वो धुन है यारा जब भी गाता है दिल फ़िरकती है मेरी ज़मी ख़ानाबदोशियों में तू है मेरा ठिकाना तू ही सफ़र आखरी क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है ♪ है ताजगी इन हवाओं में शायद तू इनमें है घुली ज़िद्दी हुआ है ये मन बावरा ये चला जहाँ तू चली है ताजगी इन हवाओं में शायद तू इनमें है घुली ज़िद्दी हुआ है ये मन बावरा ये चला जहाँ तू चली अब तो मैं भी ना मुझमें रहा बस गया है तू ही हर जगह जा के ख्वाबों को मेरे बता तू ही है नींदों में जो आ रही हर दफ़ा क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है क़ाफ़िराना, क़ाफ़िराना दिल हो गया है और तू वज़ह है