Kishore Kumar Hits

Anand Bakshi - Tum текст песни

Исполнитель: Anand Bakshi

альбом: Tum


बड़े अच्छे लगते हैं,
ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और तुम।
बड़े अच्छे लगते हैं,
ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और तुम।
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा,
कोई ये समझाए,
कितना प्यार करते उसे हैं,
कोई उसे ये बताये।
मगर सच्चे लगते हैं,
ये रिश्ते, ये नाते, ये बातें और
तुम।
तू मेरी खुशी है जाना,
तू मेरी ज़िन्दगी है,
तेरे होने से लगता है,
जीने का मतलब यही है,
तू मेरी खुशी है जाना,
तू मेरी ज़िन्दगी है,
तेरे होने से लगता है,
जीने का मतलब यही है।
बड़े अच्छे लगते हैं,
ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और तुम I

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Soham

Исполнитель