Kishore Kumar Hits

Anand Bakshi - Pairon Mein Bandhan Hai - Instrumental текст песни

Исполнитель: Anand Bakshi

альбом: Mohabbatein: Instrumentals


पैरों में बंधन है...
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाज़े कर लो बंद, सब दरवाज़े कर लो बंद
देखो, आए-आए चोर
पैरों में बंधन है...
तोड़ दे सारे बंधन तू...
तोड़ दे सारे बंधन तू, मचने दे पायल का शोर
तोड़ दे सारे बंधन तू, मचने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाज़े खोल, दिल के सब दरवाज़े खोल
देखो, आए-आए चोर
पैरों में बंधन है...
कहूँ मैं क्या? करूँ मैं क्या? शरम आ जाती है
ना यूँ तड़पा कि मेरी जाँ निकलती जाती है
तू आशिक़ है मेरा सच्चा, यक़ीं तो आने दे
तेरे दिल में अगर शक है तो बस फिर जाने दे
इतनी जल्दी लाज का घूँघट ना खोलूँगी
सोचूँगी, फिर सोच के कल-परसों बोलूँगी
तू आज भी हाँ ना बोली
ਓਏ, ਕੁੜੀਏ, ਤੇਰੀ ਡੋਲੀ ਲੇ ਨਾ ਜਾਏ ਕੋਈ ਹੋਰ
पैरों में बंधन है...
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाज़े कर लो बंद, सब दरवाज़े कर लो बंद
देखो, आए-आए चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू
होए, तोड़ दे सारे बंधन तू, मचने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाज़े खोल, दिल के सब दरवाज़े खोल
देखो, आए-आए चोर
पैरों में बंधन है...
जिन्हें मिलना है, कुछ भी हो, अजी, मिल जाते हैं
दिलों के फूल तो पतझड़ में भी खिल जाते हैं
ज़माना, दोस्तों, दिल को दीवाना कहता है
दीवाना दिल ज़माने को दीवाना कहता है
ले मैं सैयाँ आ गई सारी दुनिया छोड़ के
तेरा बंधन बाँध लिया सारे बंधन तोड़ के
एक-दूजे से जुड़ जाएँ, आ, हम दोनों उड़ जाएँ
जैसे संग पतंग और डोर
पैरों में बंधन है...
पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाज़े कर लो बंद, सब दरवाज़े कर लो बंद
देखो, आए-आए चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू...
तोड़ दे सारे बंधन तू, मचने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाज़े खोल, दिल के सब दरवाज़े खोल
देखो, आए-आए चोर
सब दरवाज़े कर लो बंद, सब दरवाज़े कर लो बंद
देखो, आए-आए चोर
हाँ, देखो, आए-आए चोर
देखो, आए-आए चोर
अरे, देखो, आए-आए चोर

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Soham

Исполнитель