आँखों में, साँसों में, बाँहों, निगाहों में
अलकों में, पलकों में तुझको छुपा लूँ, तू आजा
आजा, आजा, आजा, आजा
फूलों में, कलियों में, बाग़ों, बहारों में
लाखों, हज़ारों में अपना बना लूँ, तू आजा
ओ, मेरे राजा, ओ, मेरे राजा
आँखों में, साँसों में, बाँहों, निगाहों में
अलकों में, पलकों में तुझको छुपा लूँ, तू आजा
आजा
फूलों में, कलियों में, बाग़ों, बहारों में
लाखों, हज़ारों में अपना बना लूँ, तू आजा
ओ, मेरे राजा, ओ, मेरे राजा
♪
मुझको मोहब्बत तुझसे है
मुझको मोहब्बत तुझसे है
तब तेरी इनायत होगी
किसी और का तू हो जाएगा
तो मुझको शिकायत होगी
मैं तेरी प्यासी हूँ, तू मेरी हस्ती पे अपनी ही मस्ती में
बनके बदरिया छा जा, छा जा
फूलों में, कलियों में, बाग़ों, बहारों में
लाखों, हज़ारों में अपना बना लूँ, तू आजा
ओ, मेरे राजा, ओ, मेरे राजा
♪
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, किसी दिन मुझे कहेगा
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, किसी दिन मुझे कहेगा
ऐसा प्यार करूँगी, सजना, तुझको याद रहेगा
मैं तेरा साया हूँ, तू मेरी काया है, मुझमें समाया है
दिल में मेरे आके ना जा, ना जा
फूलों में, कलियों में, बाग़ों, बहारों में
लाखों, हज़ारों में अपना बना लूँ, तू आजा
ओ, मेरे राजा, ओ, मेरे राजा
आँखों में, साँसों में, बाँहों, निगाहों में
अलकों में, पलकों में तुझको छुपा लूँ, तू आजा
आजा
फूलों में, कलियों में, बाग़ों, बहारों में
लाखों, हज़ारों में अपना बना लूँ, तू आजा
ओ, मेरे राजा, ओ, मेरे राजा
मेरे लिए तो इस दुनिया के रंग हैं सारे फीके
कितनी मायूसी है दिल में, क्या करना है जी के
...क्या करना है जी के
दिल में छुपा लूँ, तू आजा
अपना बना लूँ, तू आजा
दिल में छुपा लूँ, तू आजा
अपना बना लूँ, तू आजा
दिल में छुपा लूँ, तू आजा
अपना बना लूँ, तू आजा
Поcмотреть все песни артиста