Kishore Kumar Hits

S. D. Burman - Matlab Jo Samjhe текст песни

Исполнитель: S. D. Burman

альбом: Barood (Original Motion Picture Soundtrack)


बड़ा ही खूबसूरत इस जगह का हर नज़ारा है
है मगर फिर भी किसी का
नाम लेकर दिल पुकारा है

मतलब जो समझे, मेरे सन्देश का
मतलब जो समझे
मतलब जो समझे, मेरे सन्देश का
इस देश में है कोई क्या मेरे देश का
मतलब समझे जो, मेरे सन्देश का

ये चहरे, ये आँखे
ये चहरे, ये आँखे
बदले लिबास, रंग-रूप तो वही है
यादों की वो छाव धुप तो वही है
बदले लिबास, रंग-रूप तो वही है
यादों की वो छाव धुप तो वही है
क्या फ़ायदा?
क्या फ़ायदा, फिर इस भेष का
इस देश में है कोई क्या मेरे देश का
मतलब समझे जो, मेरे सन्देश का

वो माटि, वो पानी
वो माटि, वो पानी
आ मिल के फूलों की बातें करेंगे
सावन के झूलों की बातें करेंगे
आ मिल के फूलों की बातें करेंगे
सावन के झूलों की बातें करेंगे
मिल के सहें
मिल के सहें, ये गम परदेश का
इस देश में है कोई क्या मेरे देश का
मतलब समझे जो, मेरे सन्देश का

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители