Kishore Kumar Hits

Sneha Khanwalkar - Abhi Toh Party Shuru Hui Hai текст песни

Исполнитель: Sneha Khanwalkar

альбом: Khoobsurat


Yeah, yeah
दरवाज़े को कुंडी मारो, कोई ना बच के जाने पाए
DJ को समझा दो, music ग़लती से भी रुक ना जाए
थका-थका जो feel करे, वो जा के दो Red Bull गटक ले
और जिसको dance नहीं करना, वो जा के अपनी भैंस चराए
बस आज की रात है, कल से वही ਸਿਆਪੇ हैं
जी-भर के नाच लो, ना घरवाले, ना ਮਾਪੇ हैं
Club पे अपना राज है, डरने की क्या बात है?
ये तो बस शुरुआत है (ये तो बस शुरुआत है)
अरे, अभी तो party शुरू हुई है
अरे, अभी तो party शुरू हुई है
Yeah (ये तो बस शुरुआत है)
बाद में ना कहना कुछ भी, पहले ही दे दूँ warning
Party चलेगी 'til six in the morning
जी-भर के नाच ले, baby, नाच-नाच के तोड़ दे sandal
Aunty police बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा handle
सूचना जनहित में जारी, जिसको अपनी जान प्यारी
चुप-चाप वो floor पे आए, floor पे आ के नाचे-गाए
नख़रे-वख़रे ना दिखाए, शरम को कर दे bye, bye
Michael Jackson वाले दो-तीन action करके दिखाए (Ow!)
Party करनी है (हो!), हम party करेंगे (हो!)
किसी के भी पापा से नहीं डरेंगे (yeah!)
हम हैं बेटे हम, बाक़ी सारे पानी-कम
हमें रोक के दिखाए, जिसकी bum में है दम
मस्ती है माहौल में (माहौल में, माहौल में)
छाई खुमारी है (खुमारी है, खुमारी है)
सारे थक के बैठ गए, पर (सारे थक के बैठ गए, पर)
अपनी party जारी है (अपनी party जारी है)
मस्ती है माहौल में, छाई खुमारी है
सारे थक के बैठ गए, पर अपनी party जारी है
अरे, पंगा तो कोई शुरू करे, अपनी भी गरारी है
Jimmy Choo की नोक पर रखी दुनिया सारी है
(रखी दुनिया सारी है)
अरे, अभी तो party शुरू हुई है
अरे, अभी तो party शुरू हुई है
अरे, अभी तो party शुरू हुई है
अरे, अभी तो party शुरू हुई है
और जिसको dance नहीं करना
वो जा के अपनी भैंस चराए

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Agnee

Исполнитель