नैनों की ये मस्तियाँ, होंठों की ये सुर्ख़ियाँ नैनों की ये मस्तियाँ, होंठों की ये सुर्ख़ियाँ होश मेरा लिए जाएँ, दीवाना किए जाएँ ले-लें मेरा जिया, हाँ, हाँ नैनों की ये मस्तियाँ, होंठों की ये सुर्ख़ियाँ ♪ ऐसा है तेरा नशा, ख़ुद पे नहीं ज़ोर है साया है तेरा जहाँ, मन मेरा उस ओर है ख़्वाबों में हर पल तू सताए, बेताबियाँ बढ़ाए सुन ले, ओ, साथिया, हाँ, हाँ नैनों की ये मस्तियाँ, होंठों की ये सुर्ख़ियाँ ♪ तूफ़ाँ जो दिल में उठा, तुझमें हुआ मैं फ़ना मिल जाए सारा जहाँ, तू जो हुई मेहरबाँ आ, मेरी दुनिया सजा दे, जीने की तू वजह दे छू लूँ मैं आसमाँ, हाँ, हाँ नैनों की ये मस्तियाँ (नैनों की ये मस्तियाँ) होंठों की ये सुर्ख़ियाँ (होंठों की ये सुर्ख़ियाँ)