निगाहें बिछीं, इंतज़ार है, आजा
वफ़ा ही वफ़ा है हद-ए-नज़र तक
गिरहाँ खोल दे, गले से लगा ले
आशियाँ लुट ना जाए मेरा सहर तक
♪
मेरे जान-ए-जान, एहसान मान, जो नज़र के तीर छोड़े
ये है इश्क़-बाण, दिल में तूफ़ान तेरे मचा दिया
♪
मेरे जान-ए-जान, एहसान मान, जो नज़र के तीर छोड़े
ये है इश्क़-बाण, दिल में तूफ़ान तेरे मचा दिया
अभी देखना है जलवे कमाल, जो हैं देखे, वो हैं थोड़े
अभी रात बाक़ी, सौग़ात बाक़ी, दिल थाम ले, पिया
हुए हम शा'इराना, जानाँ, उफ़, ये क्या है कह दिया
हाँ, लिख के खाए क़सम, ऐलान कर दिया
फूल गेंदवा दिखाऊँ, गुल-क़ंद क्या चखाऊँ
सूरजमुखी से काया, गुलाब-रस पिलाऊँ
मेरे जान-ए-जान, एहसान मान, जो नज़र के तीर छोड़े
ये है इश्क़-बाण, दिल में तूफ़ान तेरे मचा दिया
अभी देखना है जलवे कमाल, जो हैं देखे, वो हैं थोड़े
अभी रात बाक़ी, सौग़ात बाक़ी, दिल थाम ले, पिया
♪
"हाल बेहाल करेगा," जा बे तुझको कह दिया
नाम जहन्नुम में लिखवा ले, मियाँ
कोई है मजाल करता, तेरा ख़याल करता
पत्थर से तोड़ ईंटा, ये वो धमाल करता
मेरी जान-ए-जान, एहसान मान, जो नज़र के तीर छोड़े
ये है इश्क़-बाण, दिल में तूफ़ान तेरे मचा दिया
मेरी जान-ए-जान, तेरी क्या बिसात, ना कशिश वो है तू ओढ़े
ना है बातचीत, ना है तुझमें खींच, तुझमें ना वो मज़ा
♪
तुझमें ना वो मज़ा
Поcмотреть все песни артиста