Kishore Kumar Hits

Shabana Azmi - Main Na Mil Saku Jo Tumse текст песни

Исполнитель: Shabana Azmi

альбом: Umrao Jaan


वादा करके निभाने वाले कम होते हैं
इश्क़ ना करना, इश्क़ में ग़म ही ग़म होते हैं

मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना
तुम्हें मेरी ही क़सम है...
तुम्हें मेरी ही क़सम है, मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना
तुम्हें मेरी ही क़सम है...
तुम्हें मेरी ही क़सम है, मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना

मुझे जिससे है मोहब्बत उसे है अजब ये आदत
मुझे जिससे है मोहब्बत उसे है अजब ये आदत
कभी मुँह को फेर लेना, कभी गुफ़्तगू ना करना
तुम्हें मेरी ही क़सम है, मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना

मैंने चाहा था किसी को, मेरा हाल क्या है देखो
मैंने चाहा था किसी को, मेरा हाल क्या है देखो
जो किया क़ुसूर मैंने, वो ही तुम कभू ना करना
तुम्हें मेरी ही क़सम है, मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना

मेरी हो अगर बुराई तो ना देना तुम सफ़ाई
मेरी हो अगर बुराई तो ना देना तुम सफ़ाई
मेरे साथ खुद को रुसवा कभी कू-ब-कू ना करना
तुम्हें मेरी ही क़सम है, मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना

कोई पूछे बदनसीबी की है इंतहा भी कोई
कोई पूछे बदनसीबी की है इंतहा भी कोई
तो मेरी मिसाल देना, तुम मुझे नमूना करना
तुम्हें मेरी ही क़सम है, मेरी आरज़ू ना करना
मैं ना मिल सकूँ जो तुमसे, मेरी जुस्तजू ना करना

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Amba

1990 · альбом

Shatru

1986 · Мини-альбом

Neerja

2016 · Мини-альбом

Saaz

2010 · сборник

Похожие исполнители