Kishore Kumar Hits

Priya Saraiya - Pyar Kar (From "Dil To Pagal Hai") текст песни

Исполнитель: Priya Saraiya

альбом: YRF Top 10 - Midnight Hour


Hey, hey, ओ-हो-हो-हो-हो
Mmm-hmm, ला-ला-ला-ला-ला
चाँद ने कुछ, रात ने कुछ सुना
चाँद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन, बेख़बर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
आई है चाँदनी मुझ से कहने यही
आई है चाँदनी मुझ से कहने यही
मेरी गली, मेरे घर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन, बेख़बर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला

क्या कहूँ? क्या पता, बात क्या हो गई
दिल्लगी ये मेरे साथ क्या हो गई
एक इशारा है ये, दिल पुकारा है ये
एक इशारा है ये, दिल पुकारा है ये
इससे चुरा ना नज़र
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन, बेख़बर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
Ayy, hey
आ-हा-हा-आ-हा

(ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला)
(ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला)
(ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला)

ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
है कौन, क्या ख़बर, कोई तो है मगर
सपनों में है कहीं, आता नहीं नज़र
मैं यहाँ, वो वहाँ, आ रही फिर यहाँ
मैं यहाँ, वो वहाँ, आ रही फिर यहाँ
आवाज़ किसकी मगर?
प्यार कर (ओ-हो-हो, प्यार कर)
चाँद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन, बेख़बर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला

जिसपे हम मर-मिटे
उसको पता भी नहीं

ओ, जिसपे हम मर-मिटे उसको पता भी नहीं
क्या गिला हम करें, वो बेवफ़ा भी नहीं
हमने जो सुन लिया, उसने कहा भी नहीं
ऐ दिल, ज़रा सोच कर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
Ayy, hey, आ-हा-हा-आ-हा
(ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला)
चाँद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन, बेख़बर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
आई है चाँदनी मुझ से कहने यही
आई है चाँदनी मुझ से कहने यही
मेरी गली, मेरे घर
प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर
Hey, hey (ला-ला-ला-ला-ला)
ओ-हो (mmm-hmm-hmm-hmm-hmm)
(प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर)
(प्यार कर, ओ-हो-हो, प्यार कर)

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители