Kishore Kumar Hits

Sachin Sanghvi - Rangreza текст песни

Исполнитель: Sachin Sanghvi

альбом: Rangreza


रंगरेज़ा, रंगरेज़ा
रंग दे मोहे रंगरेज़ा
रंग दे तू रंगरेज़ा
साहेब जी पिया
रंगरेज़ा, रंगरेज़ा
रंग दे मोहे रंगरेज़ा
रंग दे तू रंगरेज़ा
साहेब जी पिया
ऐसे रंग दे तू मुझ को
तेरे रंग में ओ पिया
ऐसे रंग दे तू मुझ को
तेरे रंग में ओ पिया
और कोई रंग मुझ पे कभी लागे नहीं
और कोई रंग डाले भी तो लागे नहीं
ऐसे रंग दे तू मुझ को
तेरे रंग में ओ पिया
ऐसे रंग दे तू मुझ को
तेरे रंग में ओ पिया
और कोई रंग मुझ पे कभी लागे नहीं
और कोई रंग डाले भी तो लागे नहीं
रंगरेज़ा, रंगरेज़ा
रंग दे मोहे रंगरेज़ा
रंग दे तू रंगरेज़ा
साहेब जी पिया

ऐसे दीवानी कर दे
तेरे इश्क़ में पिया
ऐसे दीवानी कर दे
तेरे इश्क़ में पिया
मुझ को दीवानी कर दे
तेरे इश्क़ में पिया
ऐसे दीवानी कर दे
तेरे इश्क़ में पिया
और किसी से भी दिल ये इश्क़ चाहे नहीं
और किसी से भी इश्क़ दिल ये चाहे नहीं
ऐसे रंग दे तू मुझ को
तेरे रंग में ओ पिया
ऐसे रंग दे तू मुझ को
तेरे रंग में ओ पिया

ये दुनिया क्या जाने, हो
ये दुनिया क्या जाने
है कैसी तेरी प्रीत
मैं भूल जाऊँ खुद को, पा के तुझे मैं
हार के सब जाऊँ जीत
हार के सब जाऊँ जीत
भर ले बाहों में अपनी ऐसे मुझ को तू पिया
भर ले बाहों में अपनी ऐसे मुझ को तू पिया
और किसी के क़रीब मुझ को जाना नहीं
और किसी के क़रीब मुझ को जाना नहीं
हाँ, तू दिखा दे अंधेरे में रस्ता वो पिया
तू दिखा दे अंधेरे में रस्ता वो पिया
तू दिखा दे अंधेरे में रस्ता वो पिया
ले के जाए तेरी ही तरफ़ जो पिया
चलते जाऊँ मैं मोड़ कोई आए नहीं
चलते जाऊँ मैं मोड़ कोई आए नहीं
रंग है पिया, आज रंग है पिया
मोरे पिया जी के घर आज रंग है पिया
रंग है पिया, आज रंग है पिया
मोरे पिया जी के घर आज रंग है पिया
ओ मोहे रंग दे पिया, आज रंग दे पिया
साहेब रंगरेज़ा, मोहे रंग दे पिया
रंग दे पिया, मोहे रंग दे पिया
साहेब रंगरेज़ा, मोहे रंग दे पिया

हो, तेरे ही रंग में रंग के पिया
इतना मैंने जान लिया
संग है पिया, मेरे संग है पिया
जहाँ जाऊँ वहाँ मेरे संग है पिया
संग है पिया, मेरे संग है पिया
जहाँ जाऊँ वहाँ मेरे संग है पिया
संग है पिया, मेरे संग है पिया
जहाँ जाऊँ वहाँ मेरे संग है पिया
संग है पिया, मेरे संग है पिया
जहाँ जाऊँ वहाँ मेरे संग है पिया

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители