कहाँ चली, ऐ नाज़नीं? चेहरे की सुबह मेरे नाम ज़ुल्फ़ों की शाम मेरी शाम लेकर इन्हें ना जा कहीं ♪ कहाँ चली, ऐ नाज़नीं? चेहरे की सुबह मेरे नाम ज़ुल्फ़ों की शाम मेरी शाम लेकर इन्हें ना जा कहीं मान मेरी जाँ, मान मेरी जाँ हाय, मान मेरी जाँ कहाँ चली, ऐ नाज़नीं? चेहरे की सुबह मेरे नाम ज़ुल्फ़ों की शाम मेरी शाम लेकर इन्हें ना जा कहीं मान मेरी जाँ, मान मेरी जाँ हाय, मान मेरी जाँ ♪ ऐ गुलबहार, गुलचमन, चूमे सबा तेरा बदन मौसम है क्या, बहार क्या, तेरा ही रंग-ए-पैरहन ऐ गुलबहार, गुलचमन, चूमे सबा तेरा बदन मौसम है क्या, बहार क्या, तेरा ही रंग-ए-पैरहन अँगड़ाई ले जहाँ-जहाँ खिलती धनक वहीं-वहीं मान मेरी जाँ, मान मेरी जाँ हाय, मान मेरी जाँ कहाँ चली, ऐ नाज़नीं? चेहरे की सुबह मेरे नाम ज़ुल्फ़ों की शाम मेरी शाम लेकर इन्हें ना जा कहीं मान मेरी जाँ, मान मेरी जाँ हाय, मान मेरी जाँ ♪ जैसे हिना के रंग से जगमग हैं उँगलियाँ तेरी रोशन तेरे जमाल से है शम'-ए-ज़िंदगी मेरी जैसे हिना के रंग से जगमग हैं उँगलियाँ तेरी रोशन तेरे जमाल से है शम'-ए-ज़िंदगी मेरी इक़रार कर रहा हूँ मैं तुझसा कोई कहीं नहीं मान मेरी जाँ, मान मेरी जाँ हाय, मान मेरी जाँ कहाँ चली, ऐ नाज़नीं? चेहरे की सुबह मेरे नाम ज़ुल्फ़ों की शाम मेरी शाम लेकर इन्हें ना जा कहीं मान मेरी जाँ, मान मेरी जाँ हाय, मान मेरी जाँ