तुम दिल की धड़कन में रहते हो तुम रहते हो तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो मेरी इन साँसों से कहते हो, कहते हो बाहों में आ जाओ सपनों में खो जाओ तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो मेरी इन साँसों से कहते हो, कहते हो बाहों में आ जाओ सपनों में खो जाओ देर न कर दुनिया से ना डर सुन ले दुआ ओ तू बेखबर रूठ ना मुझसे जान-ए-जिगर कटता नहीं तेरे बिन ये सफ़र नज़रें ढूँढे तुझको आ मिल जा तू मुझको बाहों में आ जाओ सपनों में खो जाओ तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो कुछ ना कहो, चुप ही रहो अब चुप ही रहो देखो धड़कन कहती है लौटाया है मीत मेरा अँखियों से नदियाँ बहती है कैसे गुज़रे ये दिन पूछो ना तेरे बिन बाहों में आ जाओ सपनों में खो जाओ तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो मेरी इन साँसों से कहते हो, कहते हो बाहों में आ जाओ सपनों में खो जाओ