Kishore Kumar Hits

Mangesh Sawant - Tum Dil Ki Dhadkan Mein текст песни

Исполнитель: Mangesh Sawant

альбом: Romantic Soft Instrumental


तुम दिल की धड़कन में रहते हो
तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
देर न कर दुनिया से ना डर
सुन ले दुआ ओ तू बेखबर
रूठ ना मुझसे जान-ए-जिगर
कटता नहीं तेरे बिन ये सफ़र
नज़रें ढूँढे तुझको
आ मिल जा तू मुझको
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
कुछ ना कहो,
चुप ही रहो
अब चुप ही रहो
देखो धड़कन कहती है
लौटाया है मीत मेरा
अँखियों से नदियाँ बहती है
कैसे गुज़रे ये दिन
पूछो ना तेरे बिन
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители