Kishore Kumar Hits

Mehdi Hassan - Pyar Bhare Do Sharmeelay Nain текст песни

Исполнитель: Mehdi Hassan

альбом: The Definitive Collection, Vol. 2


प्यार भरे दो शर्मीले नैन

जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूँ मुझसे शर्माएँ?
कैसे मुझे तड़पाएँ?
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

दिल ये कहे, गीत मैं तेरे गाऊँ
तू ही सुनें, और मैं गाता जाऊँ
तू जो रहे, साथ मेरे
दुनिया को ठुकराऊँ
तेरा दिल बहलाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

डर है मुझे, तुझसे बिछड़ ना जाऊँ
खो के तुझे, मिलने की राह ना पाऊँ
ऐसा न हो, जब भी तेरा
नाम लबों पर लाऊँ
मैं आँसू बन जाऊँ
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना, क्यूँ मुझसे शर्माएँ?
कैसे मुझे तड़पाएँ?
प्यार भरे दो शर्मीले नैन

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители