Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Kyun Chupate Ho - Remix текст песни

Исполнитель: Sanjeev Darshan

альбом: Mann (Original Motion Picture Soundtrack)


क्यूँ छुपाते हो मन की बात?
कह भी दो, बीती जाए रात
दूरियाँ किस लिए, दे दो हाथो में हाथ
दिल भी तुम्हारा है, हम भी तुम्हारे हैं
मन में मचलते अरमाँ हमारे हैं
देखो सितारे करते इशारें हैं
कर लो मोहब्बत, कमसिन नज़ारे हैं
क्यूँ छुपाते हो मन की बात?
कह भी दो, बीती जाए रात
दूरियाँ किस लिए, दे दो हाथों में हाथ
दिल है दीवाना कहना ना माने
रस्मों को, क़समों को ये पागल ना जाने
ज़िद्दी बड़ा है, ज़िद पे अड़ा है
आ जाओ, आ भी जाओ इस को मनाने
क्यूँ छुपाते हो मन की बात?
कह भी दो, बीती जाए रात
दूरियाँ किस लिए, दे दो हाथों में हाथ
हमसे मोहब्बत करते हो तुम भी
हम जितना मरते तुम पे, मरते हो तुम भी
हम को पता है, दिल जानता है
तनहाइयों में आहें भरते हो तुम भी
क्यूँ छुपाते हो मन की बात?
कह भी दो, बीती जाए रात
दूरियाँ किस लिए, दे दो हाथों में हाथ
दिल भी तुम्हारा है, हम भी तुम्हारे हैं
मन में मचलते अरमाँ हमारे हैं
देखो सितारे करते इशारें हैं
कर लो मोहब्बत, कमसिन नज़ारे हैं

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители