Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Tu Tu Dil Mein текст песни

Исполнитель: Sanjeev Darshan

альбом: Rishtey


तू, तू ही दिल में है, तू, तू ही मन में है
तू, तू, तू ही है मेरी जाँ
तू, तू ही दिल में है तू, तू ही मन में है
तू, तू, तू ही है मेरी जाँ
दिल से तुझको चाहूँ, मन से तुझको माँगू
जाँ यह तुझपे वारूँ, मेरी जाँ
तू, तू ही दिल में है तू, तू ही मन में है
तू, तू, तू ही है मेरी जाँ
दिल से दिल का ये रिश्ता, मन से मन का ये बंधन
जाँ से जाँ का ये संगम है मिलन ये अपना
दिल का है ये इरादा, मन का भी है यह वादा
चाहूँगी जाँ से ज़्यादा तुझको, मेरे सजना
साथ मैं निभाऊँ, दूर अब ना जाऊँ
मैं क़सम येे खाऊँ, मेरी जाँ
तू, तू ही दिल में है, तू, तू ही मन में है
तू, तू, तू ही है मेरी जाँ
दिन का होगा वो सूरज, रात का होगा तारा
तेरा-मेरा दुलरा होगा सबसे प्यारा
कहती है दिल की धड़कन और कहता है ये मन
लौट के आ रहा है तेरा-मेरा बचपन
आ, गले लगाऊँ, तुझमें मैं सामऊँ
और क्या मैं चाहूँ, मेरी जाँ?
तू, तू ही दिल में है, तू, तू ही मन में है
तू, तू, तू ही है मेरी जाँ
तू, तू ही दिल में है, तू, तू ही मन में है
तू, तू, तू ही है मेरी जाँ
दिल से तुझको चाहूँ, मन से तुझको माँगू
जाँँ ये तुझपे वारूँ, मेरी जाँ

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители