Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Jab Se Mera Dil (From "Amavas") текст песни

Исполнитель: Sanjeev Darshan

альбом: Jab Se Mera Dil (From "Amavas")


दिल को दिल से कुछ है कहना
दिल से अब ना दूर रहना
दिल की बस यही गुज़ारिश है
धड़कनों की सुन ले बातें
जो लबों से कह ना पाते
दिल की बस यही गुज़ारिश है
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको, मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाँहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको, मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाँहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना

हाँ, शायद ये पल फिर ना मिले
ना ख़त्म हों ये सिलसिले
बन के दुआ तुम जो मिले
एक ज़िंदगी आओ जी लें
मेरे इरादों ने तय कर लिया
ज़र्रा भी अब ना रहे दरमियाँ
मेरी वफ़ाओं की है ये अदा
'गर हों जुदा, हो जाऊँ फ़ना
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको, मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाँहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको, मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाँहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители