Happy birthday to you जी Cake-shake है तो फिर बुलाओ जी ऐसे ही तुम बुड्ढे होते रहोगे हमको उससे क्या मतलब बताओ जी? Happy birthday to you, हाँ जी (हाँ जी) तो इस्पे इतने खुश क्यूँ हो? ऐ वई! (ऐ वई!) तुम तो बरसों पहले ही निकल चुके हो तो birthday वाला नाटक ये क्यूँ है भाई? (क्यूँ है भाई?) Candle-शेन्डल फूँक से बुझाके बेसुरों की भीड़ फालतू में लगवाके Birthday वाला song जोर-जोर से गवाते हो हमसे ताली-शाली का हजामत करवाते हो ये सब नौटंकी फिर भी चलो झेल ले Cake shake और starters भर-भर के आए plate में घर जाके फिर से dinner न मंगवाना हो चूहे न दोड़े पेट में रात के पौने दो Happy birthday to you जी (Happy birthday to you जी) सोच समझ के invite भेजाओ जी अगर पेट पूजा का full इंतज़ाम है तो ही न्योता consider करेंगे जी Happy birthday to you केह दिया है जी तुम और भी बुड्ढे हो गए, ओ तेरी (ओ तेरी) दिल न करो उमर का है क्या! बाल झड़ेंगे, दाँत गिरेंगे वैसे ही (वैसे ही) (Happy birthday to you, happy birthday to you) देखो कोई पुराना Gift हम जो ढूँढ़ पाए Expect तभी करना हम कुछ हाथ में लेकर आए You are on my friend list, ये नही मज़ाक है हम time निकाल के आ गए तो बड़ी बात है वैसे सछ बताओ, "तुम अब कितने साल के हुए?" हमको क्या पडी है, हम किसी को न बताएँ मुँह न बिगाड़ो, आज तुम्हारा birthday है तुम अकेले हो नही यहाँ और भी बुड्ढे है सोच-सोच के और BP न बढ़ाओ Sing happy birthday to me बत्तीसी चम्काके, चिल्लाकर गाओ Happy birthday to me अब पैसे-वैसे खर्चे हो और cake भी मंगवाए हो तो party खत्म होने के बाद सर पटकना जी Happy birthday to you जी (Happy birthday to you जी) कैसी लगी तुमको मेरी philosophy पैदा होके भी तुमने ऐसा क्या किया है? धरती पे बोझ तुम बने हो जी Happy birthday to you but you see (but you see) उम्र छुपाने का नाम है ज़िंदगी मुझको बुलाओ, न बुलाओ पर बताना ये birthday वाला song हिन्दी में तुमको कैसा लगा है जी?