हवाएँ जो चल रही हैं ये तुझसे जा के मिली हैं ये राहें चल पड़ी हैं ये मुझसे कहने लगी हैं अब जो समाँ है वो रातें जवाँ हैं तो करती इशारे वो तू तो नहीं है, तू तो नहीं तू तो नहीं, हाँ-हाँ, तू तो नहीं है तू तो नहीं, हाँ-हाँ, हाँ-हाँ ♪ राहें ये तुझ पे आके ख़तम हो रहीं बातों में रहती है तेरी कमी जीने को क्यूँ तू ज़रूरी लगे? (हाँ) कहानी ये संग तेरे पूरी लगे अब जो समाँ है वो रातें जवाँ हैं तो करती इशारे वो तू तो नहीं है तू तो नहीं, हाँ (तू तो नहीं) तू तो नहीं, हाँ (तू तो नहीं) तू तो नहीं है (तू तो नहीं) तू तो नहीं (तू तो नहीं)