Kishore Kumar Hits

WeWakeMusic - Doraemon Zindagi Sawar Doon - Acoustic текст песни

Исполнитель: WeWakeMusic

альбом: Doraemon Shin Chan


ज़िंदगी सवार दूँ, एक नई बहार दूँ
दुनिया ही बदल दूँ, मैं तो प्यारा सा चमत्कार हूँ
मैं किसी का सपना हूँ, जो आज बन चुका हूँ सच
अब ये मेरा सपना है कि सबके सपने सच मैं करूँ
आसमाँ को छू लूँ, तितली बन उड़ूँ
Yeah, hey
आसमाँ को छू लूँ, तितली बन उड़ूँ
(तितली बन उड़ूँ, तितली बन उड़ूँ)
हाँ, हाँ, हाँ
मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
मानो या ना मानो
मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
Doraemon
Doraemon
Doraemon
जब देखो तब शैतानी, करता है ये मनमानी
फ़िर भी mummy-papa का है दुलारा
यही है राजा बेटा, हर पल करता ये दंगा
कर देगा उलटी-फ़ुलटी दुनिया सारी
करे वो ऐसी हरकतें
हँसाए तुम्हें गुदगुदा के
कोई उसे क्या बोले
वो है Shin-chan प्यारा
Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
गड़बड़ी का ये पिटारा
Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
पर है कितना cute
दिखाई दे रही जो मस्ती
उसके पीछे है क्या छिपा
जो तुम्हारे समझ ना आए
समझो Shin-chan ने ही कुछ किया
Yeah, hey, hey
आसमाँ को छू लूँ, तितली बन उड़ूँ
(तितली बन उड़ूँ, तितली बन उड़ूँ)
हाँ, हाँ, हाँ
मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
मानो या ना मानो
मैं हूँ एक उड़ता robo', Doraemon
Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
Shin-chan, Shin-chan, प्यारा-प्यारा
पर है कितना cute

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Aurora

2023 · Мини-альбом

Похожие исполнители

Bixu

Исполнитель