(जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी) (जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी) ♪ जंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे ♪ जंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे (जंग ना होने देंगे) (हम जंग ना होने देंगे) विश्व शांति के हम साधक हैं (विश्व शांति के हम साधक हैं) जंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे (जंग ना होने देंगे) (हम जंग ना होने देंगे) जंग ना होने देंगे जंग ना होने देंगे ♪ कभी ना खेतों में फिर ख़ूनी खाद फलेगी खलिहानों में नहीं मौत की फसल खिलेगी ♪ (कभी ना खेतों में फिर ख़ूनी खाद फलेगी) (खलिहानों में नहीं मौत की फसल खिलेगी) आसमान फिर कभी ना अँगारे उगलेगा (Atom से Nagasaki फिर नहीं जिलेगी) युद्ध विहीन विश्व का सपना युद्ध विहीन विश्व का सपना भंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे (जंग ना होने देंगे) (हम जंग ना होने देंगे) जंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे ♪ हथियारों के ढेरों पर जिनका है डेरा (मुँह में शांति, बगल में बम, धोखे का फेरा) हो, हथियारों के ढेरों पर जिनका है डेरा (मुँह में शांति, बगल में बम, धोखे का फेरा) कफ़न बेचने वालो सें कह दो चिल्लाकर ("दुनिया जान गई है उनका असली चेहरा") कामयाब हो उनकी चालें... कामयाब हो उनकी चालें ढंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे (जंग ना होने देंगे) (हम जंग ना होने देंगे) हाँ, जंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे ♪ (हमें चाहिए शांति), ज़िंदगी हमको प्यारी (हमें चाहिए शांति), सृजन की है तैयारी (हमने छेड़ी जंग भूख से, बिमारी से) आगे आकर हाथ बटाए दुनिया सारी हरी-भरी धरती को... हरी-भरी धरती को ख़ूनी रंग ना लेने देंगे हम जंग ना होने देंगे (जंग ना होने देंगे) (हम जंग ना होने देंगे) हो, जंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे (विश्व शांति के) हम साधक हैं (विश्व शांति के हम साधक हैं) जंग ना होने देंगे हम जंग ना होने देंगे (जंग ना होने देंगे) (हम जंग ना होने देंगे) जंग ना होने देंगे जंग ना होने देंगे (सर्वेति सुखिनः सन्तु, सर्वे सन्तु निरामयः) (सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्) (सर्वेति सुखिनः सन्तु, सर्वे सन्तु निरामयः) (सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्)