Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Mujhse Jo Door Hai текст песни

Исполнитель: Agam Kumar Nigam

альбом: Phir Bewafaai


मुझसे जो दूर है, ओ
मुझसे जो दूर है ये उससे मिला देती है
मुझसे जो दूर है ये उससे मिला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
मुझसे जो दूर है, हो-ओ
मुझसे जो दूर है ये उससे मिला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है

वो मुलाक़ात के पल, चाँदनी रात के पल
दिल में अब तक दफ़न हैं हसीं, जज़्बात के पल

वो मुलाक़ात के पल, चाँदनी रात के पल
दिल में अब तक दफ़न हैं हसीं, जज़्बात के पल
आज तन्हाइयाँ हैं, कुछ नहीं आज, कल
आज तन्हाइयाँ हैं, कुछ नहीं आज, कल
भरी बरसात में ये दिल को जला देती है
भरी बरसात में ये दिल को जला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है

बेवफ़ा तुम हुए, क्यूँ ख़फ़ा तुम हुए?
मैं परेशान हूँ, क्यूँ जुदा तुम हुए?

बेवफ़ा तुम हुए, क्यूँ ख़फ़ा तुम हुए?
मैं परेशान हूँ, क्यूँ जुदा तुम हुए?
अब तो बस हर घड़ी दर्द दिल को छुए
अब तो बस हर घड़ी दर्द दिल को छुए
इश्क़ की चोट भी रह-रह के सज़ा देती है
इश्क़ की चोट भी रह-रह के सज़ा देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
मुझसे जो दूर है, हो-ओ
मुझसे जो दूर है ये उससे मिला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है
ओ, याद क्या चीज़ है, आती है, रुला देती है

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители