Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Yaar Banke Yaar Ne Hi Loota Ghar Mera текст песни

Исполнитель: Agam Kumar Nigam

альбом: Phir Se Bewafaai


रुख़ हवाओं का इस तरह बदला
फूट कर सावन की घटाएँ रोईं
बिजलियाँ बादलों पे गिरी ऐसे
जैसे डूबा हो किनारे पे कोई

यार बनके यार ने ही लूटा घर मेरा
यार बनके यार ने ही लूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
यार बनके यार ने ही लूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा

वादा ना निभाया, कोई क़सम निभाई ना
यार वाली, यारों, कोई रसम निभाई ना
वादा ना निभाया, कोई क़सम निभाई ना
यार वाली, यारों, कोई रसम निभाई ना
सच्चे यार सबके, यार झूठा पर मेरा
सच्चे यार सबके, यार झूठा पर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा

लम्हों में तोड़ी बरसों की आशनाइयाँ
रब जाने कैसे कटेंगी ये तन्हाइयाँ
लम्हों में तोड़ी बरसों की आशनाइयाँ
रब जाने कैसे कटेंगी ये तन्हाइयाँ
मिले यार सबके, यार छूटा पर मेरा
मिले यार सबके, यार छूटा पर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
यार बनके यार ने ही लूटा घर मेरा
यार बनके यार ने ही लूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा
बारिशों के मौसमों में टूटा घर मेरा

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители