Kishore Kumar Hits

Rahul Sathu - Na Jaane Tu текст песни

Исполнитель: Rahul Sathu

альбом: Na Jaane Tu


तुम ही से ख़ाबों में मिल के आया
छुपके से नींदें तुम को दे आया
कर के तुम से दिल की बातें रोज़ाना सोती हैं रातें
ज़रा सी ख़ुशी आती-आती रख आया हूँ सिरहाने
ना ही जानूँ मैं, जाने तू
कितना चाहूँ ना जाने तू
ना ही जानूँ मैं, जाने तू
कितना चाहूँ ना जाने क्यूँ
ना तू जाने ये, ना मैं जानूँ ये
कहता नहीं मैं कुछ भी ना जाने क्यूँ
(कुछ भी ना जाने क्यूँ)
रहता हूँ पर तुझ ही में ना जाने क्यूँ
(क्यूँ)
(क्यूँ)
(क्यूँ)
कभी जब तुझे मिलना चाहे
होगा ये भी; तुझे मिल ना पाए
पलकें झुकें तो बस दिख जाना तू
तेरा नहीं होना दिल को दुखाए
तेरे बिना नहीं छाँव सुहाए
बहती हवा सा छू जाना तू
ना तू जाने ये, ना मैं जानूँ ये
कहता नहीं मैं कुछ भी ना जाने तू
रहता हूँ पर... (जाने क्यूँ)

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители