आँखों में चेहरा तेरा, दिल में तेरा नाम है
लफ़्ज़ों से हो ना बयाँ, ऐसा तू अरमान है
धड़कता है दिल ये मेरा, तू धड़कन की आवाज़ है
दुनिया मेरे ख़्वाबों की, तू हक़ीक़त का एहसास है
तू ही चाहत, तू इबादत, तू है मेरी दुनिया
तू ही चाहत, तू इबादत, तू है मेरी दुनिया
तू है मेरी दुनिया, तू है मेरी दुनिया
♪
इजाज़त हो तेरी अगर, लिख दूँ मैं तुझपे ग़ज़ल
चेहरे से हटती नहीं, तुझको ही देखे नज़र
जीने की आरज़ू, साथ तेरा हो जाए अगर
क़दमों में रख दूँ तेरे ख़ुशियाँ सभी लाकर
बाँहों में तेरी शाम ढले, आँखों में हो सुबह
तेरी सादगी है मेरी ज़िंदगी, तुझसे ही मेरा जहाँ
तू ही चाहत, तू इबादत, तू है मेरी दुनिया
तू ही चाहत, तू इबादत, तू है मेरी दुनिया
तू है मेरी दुनिया, तू है मेरी दुनिया
♪
जब से तू मुझको मिली, जन्नत लगे ये ज़मीं
ख़ुदा से जो माँगी थी, मेरी दुआ तू वही
सहारा तेरे प्यार का, ख़ूबसूरत लगे ज़िंदगी
तुझसे हो सातों जनम कहानी मेरे प्यार की
रब का ये एहसान है, तू ही मेरे नाम है
दामन में भर दूँ तेरे ख़ुशियाँ, जियूँ ना मैं तेरे बिना
तू ही चाहत, तू इबादत, तू है मेरी दुनिया
तू ही चाहत, तू इबादत, तू है मेरी दुनिया
तू है मेरी दुनिया, तू है मेरी दुनिया
Поcмотреть все песни артиста