मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुण के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुण के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
चाहे व्याह के मन्ने ल्याइये ना, चाहे रिश्ते में अपनाइये ना
मैं गैल रहूँगी हर क्षण, मेरा प्यार भुला के जइये ना
चाहे व्याह के मन्ने ल्याइये ना, चाहे रिश्ते में अपनाइये ना
मैं गैल रहूँगी हर क्षण, मेरा प्यार भुला के जइये ना
चलो देखूँ, मुझसे ज़्यादा लाड तुम्हें करती है क्या कोई
गोपी होंगी लाखों, पर मेरे जैसी ना है कोई
मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुण के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुण के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
♪
चाहे नदी किनारे अइये ना, मन्ने गल अपने कह लइये ना
तेरे गुण गाऊँगी साँझ-सवेरे, तू चाहे मन्ने चहिए ना
चाहे नदी किनारे अइये ना, मन्ने गल अपने कह लइये ना
तेरे गुण गाऊँगी साँझ-सवेरे, तू चाहे मन्ने चहिए ना
तने देख के रानी गेल्या, मेरी आँख्या बरसे नी
जे प्यार बिछड़ गया जनमा का, मेरा दुख पावेगा जी
मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुण के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुण के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
मैं राधा, मैं राधा, मैं राधा, मैं राधा
मैं राधा, मैं राधा, मैं राधा, मैं राधा
मैं राधा, मैं राधा, मैं राधा, मैं राधा
मैं राधा, मैं राधा, मैं राधा...
तेरे बिन जीवन का मोल नहीं, कोई धन तुझसे अनमोल नहीं
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, मेरे होठ्ठा पे कोई बोल नहीं
तेरे बिन जीवन का मोल नहीं, कोई धन तुझसे अनमोल नहीं
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा, मेरे होठ्ठा पे कोई बोल नहीं
राधे-कृष्णा के जैसा ना दुनिया में मिलन कोई
रुक्मिणी, मीरा, गोपियाँ तेरी, ना मुझको जलन कोई
मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुन के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
मैं राधा, तेरी धुन में, कृष्णा, ऐसे खो गई
बँसी सुन के तेरी लागे, तृष्णा पूरी हो गई
Поcмотреть все песни артиста