साँस जुदा हो जाएगी आँख ये जब सो जाएगी आह भी चुप हो जाएगी फिर आओगे या नहीं? जिस्म धुआँ हो जाएगा नाम ज़ुबाँ हो जाएगा रूह कहीं खो जाएगी फिर आओगे या नहीं? फिर आओगे या नहीं? फिर आओगे या नहीं? तुम आओगे या नहीं? तुम आओगे या नहीं? ♪ कोई मेरे जैसा आशिक़ नहीं है तू मेरी मोहब्बत से वाक़िफ़ नहीं है हो, फ़लक से ये सारे गिरा दूँ सितारे मगर वक्त मेरे मुताबिक़ नहीं है जब दुनिया थम जाएगी बहती हवा रुक जाएगी मेरी ज़ुबाँ खो जाएगी फिर आओगे या नहीं? फिर आओगे या नहीं? फिर आओगे या नहीं? तुम आओगे या नहीं? तुम आओगे या नहीं? हूँ इंतज़ार में तेरे मैं रुका करोगे फ़र्ज़ वो आख़िरी कब अदा? लगाकर के सीने से दो पल रुला दो ज़रा दर्द रिहा हो जाएगा मर्ज़ दवा हो जाएगा मौत दुआ हो जाएगी फिर आओगे या नहीं? ♪ फिर आओगे या नहीं? तुम आओगे या नहीं?