पलकों को मेरी एक ख़्वाब मिला है बिन माँगे मुझको जवाब मिला है किसी के आने की आहट सी हुई है किसी को पाने की चाहत सी हुई है किसी ने दिल के दर पे दस्तक दी है ♪ काली सी रात को मिला तारा खिलने लगे हैं पल ये दोबारा किसी को पाने की चाहत सी हुई है किसी ने दिल के दर पे दस्तक दी है ♪ क़रीब उसके जाऊँ तो वो फ़ासले बनाए मुझको दीवाना कर गईं उसकी सभी अदाएँ उसको मेरा बनाएँगी कभी मेरी दुआएँ हैं ऐसा कह रहीं हवाएँ ♪ थोड़ी सी उसको भी उल्फ़त हुई है किसी को पाने की चाहत सी हुई है किसी ने दिल के दर पे दस्तक दी है काली सी रात को मिला तारा खिलने लगे हैं पल ये दोबारा किसी को पाने की चाहत सी हुई है किसी ने दिल के दर पे दस्तक दी है