Kishore Kumar Hits

Vishal Mishra - Runjhun (feat. Hina Khan,Shaheer Sheikh) текст песни

Исполнитель: Vishal Mishra

альбом: Runjhun (feat. Hina Khan,Shaheer Sheikh)


रुनझुन, रुनझुन, रुनझुन
रुनझुन, रुनझुन, रुनझुन
रुनझुन, रुनझुन, रुनझुन बरसातें आई हैं
लगता है, बादल ने चूड़ी खनकाई है
तेज़ हवा और तेरा आँचल
गहरी सी आँखों में काजल
उफ़, जाँ पे बन आई है
रुनझुन, रुनझुन, रुनझुन बरसातें आई हैं
लगता है, बादल ने चूड़ी खनकाई है

रुनझुन, रुनझुन, रुनझुन
रुनझुन, रुनझुन, रुनझुन
बूँदें यूँ तुम पे गिरी, अंबर से बरसे ख़्वाब हों जैसे
होंठों से होंठ मिले, दिल तरसे-तरसे, बात हो कैसे?
Mmm, बूँदें यूँ तुम पे गिरी, अंबर से बरसे ख़्वाब हों जैसे
होंठों से होंठ मिले, दिल तरसे-तरसे, बात हो कैसे?
पायलों का कहा आज मैं मान लूँ
पास आओ ज़रा, तुम को मैं प्यार दूँ
Mmm, मुझको हो जाने दो पागल
छू लेने दो अपना आँचल
उफ़, जाँ पे बन आई है
रुनझुन, रुनझुन, रुनझुन बरसातें आई हैं
लगता है, बादल ने चूड़ी खनकाई है
तुम ना होते तो ये बारिश "बारिश" ना कहलाती
बूँदें सारी आँखें मूँदे बादल में रह जाती
तुम ना होते तो ये बारिश "बारिश" ना कहलाती
बूँदें सारी आँखें मूँदे बादल में रह जाती

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Arko

Исполнитель