Kishore Kumar Hits

Vishal Mishra - Naseeb Se (From "Satyaprem Ki Katha") текст песни

Исполнитель: Vishal Mishra

альбом: Naseeb Se (From "Satyaprem Ki Katha")


नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है

नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है
अधूरा था मैं, अब पूरा हुआ
जब से तू मेरा हो गया

ग़म ख़ुशी में ढल गए, तू जब से मेरे क़रीब है
पा के भी ढूँढूँ तुझे, ख़्वाहिश ये कितनी अजीब है
ग़म ख़ुशी में ढल गए, तू जब से मेरे क़रीब है
पा के भी ढूँढूँ तुझे, ख़्वाहिश ये कितनी अजीब है
ख़ुद से बिछड़ना मुझको अच्छा लगा है
तुझमें बिखरना मुझको सच्चा लगा है

नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है
अधूरा था मैं, अब पूरा हुआ
जब से तू मेरा हो गया

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Arko

Исполнитель