Kishore Kumar Hits

Sejal - Khali Khali текст песни

Исполнитель: Sejal

альбом: Khali Khali


सुबह हुई, रात किधर गई?
अभी तो हम मिले थे
तेरी हँसी, मेरी शरारतें
कि दिल पिघल रहे थे
कहीं तो चलते हैं तू और मैं
वहीं और रह जाते हैं
खाली-खाली हैं बैठे, भरा-भरा ये समाँ
तेरी आँखों में है जो मैंने कह दिया
Pa-ra-ta-ra
खाली-खाली हैं बैठे, भरा-भरा ये समाँ
तेरी आँखों में है जो मैंने कह दिया
कहने को कुछ भी नहीं
पर बातें रुकी नहीं हैं
धूप से हम छिप रहे
अपनी अलग दुनिया में
कहीं तो चलते हैं तू और मैं
वहीं और रह जाते हैं
खाली-खाली हैं बैठे, भरा-भरा ये समाँ
तेरी आँखों में है जो मैंने कह दिया
खाली-खाली हैं बैठे, भरा-भरा ये समाँ
तेरी आँखों में है जो मैंने (कह दिया)
(खाली-खाली हैं बैठे, भरा-भरा ये समाँ)
(तेरी आँखों में है जो मैंने कह दिया)
कहीं तो चलते हैं तू और मैं
कहीं तो चलते हैं तू और मैं
कहीं तो चलते हैं तू और मैं
वहीं और रह जाते हैं

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

shy

2022 · альбом

Похожие исполнители

OAFF

Исполнитель

Shuba

Исполнитель