Yeah
अफ़सोस की है बात, जिसने किया तुझे प्यार
उसे दे पाया तू थोड़ी भी वफ़ा नहीं (No)
अफ़सोस की है बात, ख़तरनाक तुझमें talent
पर बन पाया तू बड़े वाला star नहीं
अफ़सोस, हैं करोड़ों तेरे fan Instagram पे
पर खड़ा बुरे वक्त कोई साथ नहीं (Uh, huh)
अफ़सोस, जिसने दिया तुझे घर बचपन में
उसके पास नहीं जीने की जगह
है ये बात अफ़सोस की (Yeah, yeah)
है ये बात अफ़सोस की (Whoa)
Yeah, है ये बात अफ़सोस की
(Yeah, अफ़सोस की, अफ़सोस की)
(Yeah, अफ़सोस की)
तूने बेचा है ज़मीर success के लिए
Stand लिया नहीं अपनी respect के लिए
तूने किया बस वो ही था जो लोगों ने कहा
Time भी नहीं मिलेगा regret के लिए, uh
पैसा बना तेरा रब, अफ़सोस है
तेरे failure में खुश जो तेरे close हैं
हाँ, छोड़ दे तू करनी बेटी की फ़िक़र
आम छेड़खानियाँ हैं रोज़ की
है ये बात अफ़सोस की
है ये बात अफ़सोस की (अफ़सोस की)
Yeah, है ये बात अफ़सोस की
(अफ़सोस की, अफ़सोस की, अफ़सोस की)
(अफ़सोस की, yeah-yeah) Yeah
चलने से पहले कुचलना सीखते हैं हम
मेहनत दूसरों की खाना सीखते हैं हम
बैठे-बैठे बोलते हैं, करते कुछ नहीं
जो करना चाहे उसको पीछे रहते खींचते हैं हम, yeah
हालात में ढलें, हालात से लड़ें नहीं (No)
जो कहते थे बड़े वो बात भी सुनी नहीं
आशिक़ी में देंगे जान कीमती ये
माँ के प्यार वाली डोर कमज़ोर थी
ये बात अफ़सोस की
है ये बात अफ़सोस की
Whoa, whoa, yo
है ये बात अफ़सोस की (Yeah)
है ये बात अफ़सोस की
♪
सफ़ीदों का छोरा
♪
सफ़ीदों का छोरा
छोरा, छोरा, छोरा, छोरा
छोरा, छोरा, छोरा, छोरा
छोरा, छोरा, छोरा, छोरा
Поcмотреть все песни артиста