Kishore Kumar Hits

Amitabh Bachchan - Aaya Ye Jhund Hai текст песни

Исполнитель: Amitabh Bachchan

альбом: Jhund


खाने को, पीने को, साबुन से धोने को
बिंदास आया ये झुंड है
मस्ती में जीना है, लेना ना देना है
फ़ुर्सत से आया ये झुंड है
Yeah, कटरेली है नोटों में, कायको चिल्लर चबाने का?
Litre में है ज़िंदा तो कायको quarter दिखाने का?
ऐसे में डर क्यूँ? लगा है curfew जैसे कि भारत बंद है

क़िस्मत के मारों का, दस में से चारों का
जलते अंगारों का झुंड है

हम को दुनिया ने रोज़ देखा है
फिर भी अनदेखा झुंड है
हम ना ज़िंदा थे, हम ना मरते हैं
लोग कहते हैं, "झुंड है"
क्या फ़ायदा अपुन की ज़िंदा लाश पे रोने का?
ख़तम हुआ जो भी कमाया, अब क्या खोने का?
अपुन की बस्ती गटर में है, पर तुम्हारे दिल में गंद है

गटर की नाली से, public की गाली से
रस्ते पे आया ये झुंड है
Yeah, लोगों की फटरेली, बाजू में हटरेली
आया ये शेरों का झुंड है

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители