Kishore Kumar Hits

Abhijeet Sawant - Choodi Nahin Yeh Mera Dil Hai - The Unwind Mix текст песни

Исполнитель: Abhijeet Sawant

альбом: Classic Bollywood Romance


चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
नीली पीली रंग बिरंगी
प्यार की ये सौगात
ना ना ना ना ऐसे नहीं
धीरे धीरे चुपके चुपके
डालो इन में हाथ
काँच है कच्चा लेकिन इन से
हो सच्चा शृंगार
सोना नहीं चाँदी नहीं
हीरा नहीं मोती नहीं
कीमत इनकी प्यार
फूलों सी हा नाज़ुक है
देखो देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
मेरा प्यार है चूड़ी जैसा
इसका ऑर ना छोड़
यहाँ नहीं वहाँ नहीं
देखो कभी टूटे नही
जीवन की ये डोर
इनकी खन खन दिल की धड़कन
है मेरा संगीत
सुनो ज़रा सोचो ज़रा
नगमा ये प्यार भरा
ओ मेरे मंन मीत
लाजवाब बेमिसाल
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Shaan

Исполнитель