Kishore Kumar Hits

Farhan Akhtar - Bawla Sa Sapna (The Children Come To Sing) текст песни

Исполнитель: Farhan Akhtar

альбом: Shaadi Ke Side Effects


(आ, आ, आ, आ, आ, आ)
(ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ)
(आ, आ, आ, आ, आ, आ)
(ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ)
आओ जी आओ, सुन लो तुमको सुनाऊँ एक सपने की story
कि मेरी पलकों के टपरी के नीचे वो रहता था सपना टपोरी
अंबर में उड़ने का शौक़ उसे था, अक्ल थी थोड़ी
अरे, चुपके से, डुबके से करना वो चाहता था moon की चोरी
ये बावला सा सपना
बड़ा बावला सा सपना
मेरी मानता नहीं है
मेरा ही है वो सपना
ये बावला सा सपना
बड़ा बावला सा सपना
रुकना कहाँ है आख़िर
नहीं जानता था सपना

सपने का था बेटा सपनु, प्यारा-प्यारा, बड़ा दुलारा
बोला, "पापा, आना जल्दी-जल्दी तुम चंदा लाना"
हड़बड़ी में, गड़बड़ी में सपना निकला, सँभला, फ़िसला
उड़ा, पहुँचा, पहुँचा, चाँदे के घर गया
वो रात थी अमावसी, छुट्टी पे था जी चंदा
दबे पाँव जो गया था, खाली हाथ लौटा बंदा
ये बावला सा सपना
बड़ा बावला सा सपना
मेरी मानता नहीं है
मेरा ही है वो सपना

बादल-बादल घूमे पागल, सपनु को अब कैसे दिखाए चेहरा!
चेहरा, चेहरा, चेहरा, चेहरा ये अपना चेहरा
तभी सड़क पे बड़ा दिखा एक उजला-उजला, प्यारा-प्यारा शीशा, शीशा
शीशे में उसको जाने क्या दिखा
सपनु को जो दिखाया शीशे में उसका चेहरा
बोला, "मेरे प्यारे सपनु, तू ही है चाँद अपना"
ये बावला सा सपना
बड़ा बावला सा सपना
मेरी मानता नहीं है
मेरा ही है वो सपना

(आ, आ, आ, आ, आ, आ)
(ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ)
(आ, आ, आ, आ, आ, आ)
(ओ, ओ, ओ, ओ, ओ, ओ)

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Shaan

Исполнитель