फ़क़ीराना आए सदा कर चले फ़क़ीराना आए सदा कर चले मियाँ ख़ुश रहो, हम दुआ कर चले मियाँ ख़ुश रहो, हम दुआ कर चले कोई ना-उमीदाना करते निगाह कोई ना-उमीदाना करते निगाह सो तुम हम से मुँह भी छुपा कर चले मियाँ ख़ुश रहो, हम दुआ कर चले परस्तिश की याँ तक कि ऐ बुत तुझे परस्तिश की याँ तक कि ऐ बुत तुझे नज़र में सभों की ख़ुदा कर चले नज़र में सभों की ख़ुदा कर चले ♪ जबीं सजदा करते ही करते गई जबीं सजदा करते ही करते गई हक़-ए-बंदगी हम अदा कर चले हक़-ए-बंदगी हम अदा कर चले ♪ कहें क्या जो पूछे कोई हम से, Meer? कहें क्या जो पूछे कोई हम से, Meer? कहें क्या जो पूछे कोई हम से, Meer? जहाँ में तुम आए थे, क्या कर चले? जहाँ में तुम आए थे, क्या कर चले? फ़क़ीराना आए सदा कर चले मियाँ ख़ुश रहो, हम दुआ कर चले मियाँ ख़ुश रहो, हम दुआ कर चले मियाँ ख़ुश रहो, हम दुआ कर चले