Kishore Kumar Hits

Lata Mangeshkar - Kya Yahi Pyar Hai - From "Rocky" текст песни

Исполнитель: Lata Mangeshkar

альбом: Lata Mangeshkar Hits


क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
ओ दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है हाँ हाँ
हाँ यही प्यार है
ओ दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
पहले मैं समझा कुछ और वजे इन बातों की
लेकिन अब जाना कहाँ नींद गयी मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी
चाँद निकलता नहीं
ओह दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है, बोलो बोलो न
हाँ यही प्यार है
कैसे भूलूँगी
तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से
जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो दिल पे कोई
ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है, हाँ
हाँ यही प्यार है
जैसे फूलों के मौसम में यह दिल खिलते है
प्रेमी ऐसे ही क्या पतझड़ में भी मिलते हैं
रूत बदले दुनिया बदले
प्यार बदलता नहीं
ओह दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
ओ दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
मम हम हम हम हम हम
हाँ हाँ हाँ
हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители