सोचा है ये कि तुम्हें रस्ता भुलाएँ सूनी जगह पे कहीं छेड़ें-डराएँ सोचा है ये कि तुम्हें रस्ता भुलाएँ सूनी जगह पे कहीं छेड़ें-डराएँ अरे, ना-ना, हाय-रे, ना-ना ये ना करना अरे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं-नहीं कह दूँ तुम्हें, या चुप रहूँ? दिल में मेरे आज क्या है जो बोलो तो जानूँ, गुरु तुम को मानूँ चलो ये भी वादा है आँखों ही आँखों में बातें हुई क्या? बता बातों ही बातों में हो गई हूँ लापता आँखों ही आँखों में बातें हुई क्या? बता बातों ही बातों में हो गई हूँ लापता अरे, हाँ रे, दिल में तेरे अब है रहना अरे, कभी ना कभी तो कहीं ना कहीं पे होता नहीं है जो हुआ है अभी-अभी कह दूँ तुम्हें, या चुप रहूँ? दिल में मेरे आज क्या है जो बोलो तो जानूँ, गुरु तुम को मानूँ चलो ये भी वादा है