तेरी ज़मीं, तेरी ज़मीं केसरी तेरी ज़मीं, तेरी ज़मीं तेरी ही रे, हो तेरी ज़मीं, तेरी ज़मीं केसरी तेरी ज़मीं, तेरी ज़मीं तेरी ही रे, हो देश के माथे पे लाल रंग सजा दे तेरी बेटी को आज तू सीने से लगा ले ग़ैरों की ना तेरी ज़मीं तेरी ही रे, हो लाल रंग सजाये रे ♪ क़दम-क़दम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये ज़िन्दगी है क़ौम की तू क़ौम पर लुटाए जा क़दम-क़दम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये ज़िन्दगी है क़ौम की तू क़ौम पर लुटाए जा बेड़ियों को तोड़ कर तू छीन ले अपनी ज़मीं लिख कलीजे पे सुबह आज़ाद हिन्दुस्तान की ऐलान कर, ललकार भर ललकार भर, ऐलान कर ऐलान कर, ललकार भर ललकार भर, ऐलान कर जान से प्यारी मुझे अम्मा मेरी, अम्मा मेरी खून के बदले आज़ादी लाएँगे है की आज़ादी का ताज़ सजाएँगे ग़ैरों की ना तेरी ज़मीं तेरी ही रे, हो क़दम-क़दम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये ज़िन्दगी है क़ौम की तू क़ौम पर लुटाए जा क़दम-क़दम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये ज़िन्दगी है क़ौम की तू क़ौम पर लुटाए जा क़दम-क़दम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये ज़िन्दगी है क़ौम की तू क़ौम पर लुटाए जा