Kishore Kumar Hits

Minta - Maante Naahi Haar текст песни

Исполнитель: Minta

альбом: MAANTE NAAHI HAAR


Draco, Minta
EM 24/7
मानते नहीं हार
20-, 2022
B-, BS Beats
मानते नहीं हार, देते हैं वार
जब तक है जान, देते हैं साथ
बैठे हैं आज, कर रेले राज
रानी है पास, party in Taj
मानते नहीं हार, देते हैं वार
जब तक है जान, देते हैं साथ
बैठे हैं आज, कर रेले राज
रानी है पास, party in Taj
मानते नहीं हार, देते हैं वार
जब तक है जान, देते हैं साथ
बैठे हैं आज, कर रेले राज
रानी है पास, party in Taj
मानते नहीं हार, देते हैं वार (cheers)
जब तक है जान, देते हैं साथ
बैठे हैं आज, कर रेले राज
रानी है पास, party in Taj
सच्चे प्यार, मेरे माँ-बाप (ah)
सच्चे यार, बने परिवार
सच में आरा अब मज़ा
पैसा ख़ुद आया, मैं नहीं भागा
पूरा किया, जो किया वादा
लिया मैंने कम, दिया ज़्यादा
Past life में नहीं जाना
जो गए छोड़ के उनको ta-ta
Life हुई fast, कब खाया नहीं याद
जब किया था start, तब zone था dark
गाने लिखे नये हमने, खोल दिए heart
Whishlist zero, सीधा भर रेले cart
Bullseye तेरा भाई खेलूँ मैं
Darts कम पड़े तो, हाँ, तो luck भी करा काम
सात-आठ साल बाद, अब हुआ है spark
ये बस चिंगारी, अब लगी है आग
मानते नहीं हार, देते हैं वार
जब तक है जान, देते हैं साथ
बैठे हैं आज, कर रेले राज
रानी है पास, party in Taj
मानते नहीं हार, देते हैं वार
जब तक है जान, देते हैं साथ
बैठे हैं आज, कर रेले राज
रानी है पास, party in Taj
Yeah, uh, haha
Emiway Bantai
मालूम हैं ना
साथ में है Minta, मेरा भाई
EM 24/7
मानते नहीं हार, raw मेरे bars
जब भी मैं spit करूँ, लगता की हो गया war
ये भोसड़ीवालों मैं करूँ ignore
कोई पूछनेवाला नहीं था, बन गएला Thor
हथोड़ा सर पे, पड़ेली तू कर
लेकिन कर अपने घर पे
आया हूँ भर के, ख़ुद से सुधर के
सपने साथ देखे थे ये दोनों लड़के
दुनिया से लड़ के पहुँचले यहाँ
आसूँ को पोछने कोई नहीं आया (कोई भी नहीं)
ख़ुद ही से लड़ के, झड़ के, आगे हम बढ़ के
बने example independent (independent)
तू भी कर सकता जैसे हम कर रेले (चल)
कर जा के grind, क्यूँ लेटा मर रेले? (क्यूँ?)
तकलीफें आ रही, तो तकलीफ़ के मजे ले
Minta और मैं, हाँ, कभी नहीं डर रेले (आन दे)
कभी-कभी लगता था कुछ नहीं होगा
अगर फँसा रहता सोच में तो कुछ नहीं होता
इतना करके भी भाई तेरा ख़ुश नहीं होता
संतुष्ट नहीं होता, अबे कुछ नहीं होता
बोल-बच्चन देके
बचकाने गाने में bachan देंगे
नाम लेंगे गाने में, daring दिखने को कुल्फ़ा करें
भाव नहीं डालने का, ख़ुद चल देंगे
मानते नहीं हार, (देते हैं वार)
जब तक है जान, (देते हैं साथ)
बैठे हैं आज, (कर रेले राज)
रानी है पास, (party in Taj)
मानते नहीं हार, (देते हैं वार)
जब तक है जान, (देते हैं साथ)
बैठे हैं आज, (कर रेले राज)
रानी है पास, (party in Taj)
Pa-pa-pa (haha)
Haha, एक number
Shot, आठ साल बाद
Day one से, दोनों एक ही track पे
Last अपन कब, कोनसा किए थे अपन?
२०१४, २०१४, I think Four Square था ना
-१३, -१३, २०१३ में किए थे (B-, BS Beats)
तो मेरा और Minta का आठ साल बाद गाना आएला है
ऐसा कुछ sound कर रेला है क्या? haha

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Loka

Исполнитель

MEMAX

Исполнитель

Shez

Исполнитель

GAUSH

Исполнитель