Kishore Kumar Hits

KALAM INK - PUSHING PAIN текст песни

Исполнитель: KALAM INK

альбом: PUSHING PAIN


It's like you lost another one
Hohoho hooo
Hohoho hooo
Ooo
मैं रात को देखू जब तारे तो सोचु मैं क्या भी एक तारा बन जायेगा
तू मेहनत को रखना चबाके और घड़ी से पूछ मत वक्त कब आएगा
हम गानो से जीना सीखा रहे मैं rapper नहीं जाना मैं खुदा कहलायेगा
पैसों को फेकुंगा चिता कि आग में देखूँगा ऊपर तू कितना ले जाएगा
ये गाने ही अमर रह जाते है इंसान तो धूल बन जायेगा
कमजोर को पुष्पा समझ रहा तू मैं फूल से fire बन जायेगा
जितना कमाएगा उतना उड़ाएगा
साथ में मेरा ये Homie भी खाएगा
एक था भाई जो फौज में भर्ती था
मुझे क्या पता वो वापस नही आएगा
क्योॅ है इनमे सादगी (na)
क्योॅ मुझसे नाराजगी (ya)
क्यु ये चाहते में बनु इनके जैसा
मुझे ऐसे नहीं जीना
क्यु है इन फूलों में ताज़गी (na)
दर्द तू देके खुशियाँ छीन्ना
वक्त पे जमके गा नगीना
हाँ मैं हू कमीना
गुलाबो की ख़ूबसूरती पर ज्यादातर तकती भटकती है
पर भवरे को फ़र्क नहीं पड़ता रंग रूप से उसको बस तो शहद ही चखनी है
ये दुनिया क्यु judge कर रही मुझे रंग रूप से क्यु मेरी कला नहीं देखती
तितली इंसान के बीच में भवरा उड़ेगा और खाएगा मेहनत का शहद भी
मेहनत का शहद जब खाऊंगा मैॅ
तो कुछ छीटे तुम पे भी फेकुंगा
तुम झोली फैला देना भीक की
थूक पे उसपे मैं मेहनत का थूकुंगा
तुम लोग बस गाली दे सकते हों
तुम मनोबल तोड़ना जानते
हम रिश्ते को लेकर चलते है
और तुम जैसे जानवर छोड़ना जानते
Heal me भाई आंखों में चुबता अंधेरा
Feel me भाई आंखों में ऑंसु का पहरा
Heal me भाई आंखों में चुबता अंधेरा
Feel me भाई आंखों में ऑंसु का पहरा
ये कैसे से रिश्ते बनना चाहते
ये इतने कमजोर क्यु काँच से
इन रिश्तों में आग लग जाएगी
जो रखोगे धोखे की आँच में
गानो में इनके बस Flex... Flex... Flex... Flex
असलियत में Bro they not getting cheques
They not getting paid carrier है dead
में claim करता यहापे कि I am the best
I am doing it for the fans
I am doing it for you maa
I am doing it for you paa
I am doing it for you maa
क्यु... दिल में नाराजगी है
क्यु... दिल में नाराजगी है
सारी की सारी गलतियाँ जाना तेरी
फिर भी माफी यहा क्यु मेरी
मैं रात को देखू जब तारे तो सोचु मैं क्या भी एक तारा बन जायेगा
मैं पैसों को फेकुंगा आग में देखूँगा ऊपर तू कितना ले जाएगा
ये गाने ही अमर रह जाते है
इंसान तो धूल बन जायेगा
कमजोर को पुष्पा समझ रहा तू
मैं फूल से fire बन जायेगा
Maaaaaa
मैं फूल से fire बन जायेगा (aaaa)
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire बन जायेगा
मैं फूल से fire (rrrrr)
मैं फूल से fire बन जायेगा
हाँ हाँ

Поcмотреть все песни артиста

Другие альбомы исполнителя

Похожие исполнители

Ikka

Исполнитель

Loka

Исполнитель

Karma

Исполнитель

Qaab

Исполнитель

Raga

Исполнитель

Bella

Исполнитель

GAUSH

Исполнитель