सांस आती है साँस जाती है सिर्फ मुझको है इंतज़ार तेरा आंसुओं की घटाएं पी पी के अब तो कहता है यही प्यार मेरा ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) तेरी चाहतों ने ये क्या गम दिया (तेरी चाहतों ने ये क्या गम दिया) तेरे इश्क़ ने यूं दीवाना किया (तेरे इश्क़ ने यूं दीवाना किया) ज़माने से मुझको बेगाना किया (ज़माने से मुझको बेगाना किया) दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है खडी हूँ तेरी राह में न होश है न ख्याल है (दीवाने तेरे प्यार में) (बड़ा ही बुरा हाल है) (खडी हूँ तेरी राह में) (न होश है न ख्याल है) न होश है न ख्याल है (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) मेरे साथ में रो रहा आसमान (मेरे साथ में रो रहा आसमान) मेरा प्यार खोया है जाने कहाँ (मेरा प्यार खोया है जाने कहाँ) उसे ढूंढती मैं यहाँ से वहाँ (उसे ढूंढती मैं यहाँ से वहाँ) मिलान की मुझे आस है निकलती नहीं जान है मैं कितनी मजबूर हूँ ये कैसा इम्तहान है (मिलान की मुझे आस है) (निकलती नहीं जान है) (मैं कितनी मजबूर हूँ) (ये कैसा इम्तहान है) ये कैसा इम्तहान है (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात मुलाक़ात, मुलाक़ात मुलाक़ात, मुलाक़ात मुलाक़ात, मुलाक़ात (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम (ज़रूरी है सनम) (ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) इक मुलाक़ात ज़रूरी, ज़रूरी है सनम (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम आज मुलाक़ात ज़रूरी है सनम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम (ज़रूरी है सनम) (ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम मेरी आँखों में जले तेरे ख़्वाबों के दिए कितनी बेचैन हूं मैं यार से मिलाने के लिए (मेरी आँखों में जले तेरे ख़्वाबों के दिए) (कितनी बेचैन हूं मैं यार से मिलाने के लिए) मेरे बिछड़े दिलबर तू जो इक बार मिले चैन आ जाए मुझे जो तेरा दीदार मिले (मेरे बिछड़े दिलबर तू जो इक बार मिले) (चैन आ जाए मुझे जो तेरा दीदार मिले) मसीहा मेरे दुआ दे मुझे (मसीहा मेरे दुआ दे मुझे) करूँ अब मैं क्या बता दे मुझे (करूँ अब मैं क्या बता दे मुझे) कोई रास्ता दिखा दे मुझे (कोई रास्ता दिखा दे मुझे) मेरे यार से मिला दे मुझे (मेरे दर्द की दवा दे मुझे) (आआआआआ) कहीं ना अब सुकून है कहीं ना अब करार है मिलेगा मेरा साथिया मुझे तो ऐतबार है (मिलेगा मेरा साथिया) (मुझे तो ऐतबार है) मुझे तो ऐतबार है (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) इक मुलाक़ात मुलाक़ात, मुलाक़ात मुलाक़ात, मुलाक़ात मुलाक़ात, मुलाक़ात (मुलाक़ात, मुलाक़ात) (मुलाक़ात, मुलाक़ात) सांस आती है साँस जाती है सिर्फ मुझको है इंतज़ार तेरा ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) (इक मुलाक़ात ज़रूरी है सनम) मुलाक़ात, मुलाक़ात ज़रूरी है, ज़रूरी है सनम