ये ज़मीं-आसमाँ, ये सदी, ये जहाँ ये चमन, ये फ़िज़ा कुछ रहे, ना रहे प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा मेरे दिल में कौन है? धड़कनों में कौन है? कौन है नज़र में? सिर्फ़ तुम, सिर्फ़ तुम, सिर्फ़ तुम ♪ आँखों से मिलती हैं आँखें हो जाती हैं दिल की सारी बातें बेताबी में दिन कटते हैं करवट लेकर कटती सारी रातें हर पल बढ़ता जाए, इस में ऐसा है नशा दिल ने ये पुकारा और दीवानों ने कहा "प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा" ♪ ना दुनिया की दौलत माँगे ना चाँदी माँगे, ना माँगे सोना जाती, धरम, मज़हब ना माने हो जाता है, जब जिस से है होना वेदों में लिखा है और ग्रंथों में पढ़ा सब ने हैं ये माना और सब को हैं पता प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा मेरे दिल में कौन है? धड़कनों में कौन है? कौन है नज़र में? सिर्फ़ तुम, सिर्फ़ तुम, सिर्फ़ तुम ये ज़मीं-आसमाँ, ये सदी, ये जहाँ ये चमन, ये फ़िज़ा कुछ रहे, ना रहे प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा प्यार तो हमेशा रहेगा