ये तो सच है कि भगवान है है, मगर फिर भी अंजान है ये तो सच है कि भगवान है है, मगर फिर भी अंजान है धरती पे रूप माँ-बाप का उस विधाता की पहचान है ये तो सच है कि भगवान है ♪ जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला थामकर जिनकी उँगली है बचपन चला ♪ काँधे पर बैठ के जिनके देखा जहाँ ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला इतने उपकार हैं, क्या कहें? ये बताना ना आसान है धरती पे रूप माँ-बाप का उस विधाता की पहचान है ये तो सच है कि भगवान है ♪ जन्म देती है जो, "माँ" जिसे जग कहे अपनी संतान में प्राण जिसके रहें ♪ लोरियाँ होंठों पर, सपने बुनती नज़र नींद जो वार दे, हँस के हर दुख सहे ममता के रूप में हैं प्रभु आपसे पाया वरदान है धरती पे रूप माँ-बाप का उस विधाता की पहचान है ये तो सच है कि भगवान है ♪ आपके ख़्वाब हम, आज होकर जवाँ उस परम शक्ति से करते हैं प्रार्थना ♪ इनकी छाया रहे, रहती दुनिया तलक एक पल रह सकें हम ना जिनके बिना आप दोनों सलामत रहें सबके दिल में ये अरमान है धरती पे रूप माँ-बाप का उस विधाता की पहचान है ये तो सच है कि भगवान है है, मगर फिर भी अंजान है धरती पे रूप माँ-बाप का उस विधाता की पहचान है