प्यार करो ना, एहतियात करो ना ख़याल करो ना, मदद करो ना सब्र करो ना, फ़िक़्र करो ना प्यार करो ना, एतबार करो ना सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा कुछ बातों का ध्यान करो ना अब घर से काम करो ना अब घर वालों के साथ खाओ, पियो, आराम करो ना दिखाओ ना बहादुरी इस बार थोड़ा कायर बनो ना Guitar बजाओ, गाने गाओ घर पे बैठ के शायर बनो ना अपने को ना होगा इस ग़लतफ़हमी में मत रहो ना खुद भी समझो और ये बातें आगे-पीछे सब को कहो ना Corona से बचने के लिए तुम कुछ भी मत करो ना जो कह रहें सुन लो Doctors, police को salute करो ना (करो ना, करो ना, करो ना) प्यार करो ना, एहतियात करो ना ख़याल करो ना, मदद करो ना सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा ♪ ना अच्छा, ना बुरा, ना सही, ना ग़लत अमीर-गरीब इसको पता ना फ़रक सीख के इसे रवाना कर इसको जल्दी से तू कर इसको दफ़न करना चाहता है तू थोड़ी भी मदद तो डर के तू बैठ, छुप के तू बैठ इंसानियत के लिए तुम लड़ो ना इस बार थोड़ा selfish रहो ना अपने लिए करो ना Hello, नमस्ते, કેમ છો? सलाम बात सुनो पूरे देश की अवाम इसको seriously तुम लो ना साथ मिल के fight करो ना सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा प्यार करो ना, एतबार करो ना सब्र करो ना, फ़िक़्र करो ना सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा