ढूँढूँ आज़ादी, ढूँढूँ आज़ादी मैं कहाँ पर? है मेरी यारी, है मेरी यारी तू जहाँ पर बिखरा हूँ मैं यहाँ, ये वादियाँ सँभाल ले है हवा ये कह रही तू राही है, हम तेरा साथ दें मुझको मिला जो रास्ता, उड़ चला मैं सबको बता दो ये ज़रा, उड़ चला मैं मुझको मिला जो रास्ता, उड़ चला मैं सबको बता दो ये ज़रा, उड़ चला मैं फिर से उड़ चला मैं ♪ फिर से उड़ चला मैं हम नींदों में सोए ऐसे कि हम को कोई उठाए ना तनहा ये लम्हें कहें जो कहानी वो कोई भी सुन पाए ना सपने मेरे... सपने मेरे हैं अनोखे मेरी दुनिया... है मेरी दुनिया खुद से होके लड़ता हूँ मैं खुद से ही और खुद से ही कह रहा ज़माने की क्यूँ सुनता तू? ज़माने की क्यूँ सह रहा? मुझको मिला जो रास्ता, उड़ चला मैं सबको बता दो ये ज़रा, उड़ चला मैं मुझको मिला जो रास्ता, उड़ चला मैं सबको बता दो ये ज़रा, उड़ चला मैं फिर से उड़ चला मैं ♪ फिर से उड़ चला मैं